द्वितीय विश्वयुद्ध के कारणों का वर्णन करें

द्वितीय विश्वयुद्ध (1939-1945 ई.)

द्वितीय विश्वयुद्ध 1939 ई. से 1945 ई. तक चला. युद्ध की शुरुआत जर्मनी के द्वारा 1 सितम्बर 1939 ई. को पोलैंड पर आक्रमण करने से हुई. पोलैंड ने वीरतापूर्वक जर्मन सेना का सामना किया, लेकिन रूस के द्वारा जर्मनी की सहायता करने के कारण पोलैंड को हार का सामना करना पड़ा. पोलैंड पर जर्मनी और रूसी सेना के द्वारा कब्जा करते देखकर पोलैंड के समर्थन में इंग्लैंड तथा फ्रांस से सैन्य हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया. इसी के साथ द्वितीय विश्वयुद्ध आरंभ हो गया.

द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण

द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण

1. प्रथम विश्व युद्ध एवं वार्साय की संधि

द्वितीय विश्वयुद्ध के होने के कारणों पर ध्यान दिया जाए तो हम पाते हैं कि इस युद्ध के शुरू होने का सबसे मुख्य कारण प्रथम विश्वयुद्ध ही था. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद वर्साय की संधि की गई थी. यह संधि पूरी तरह जर्मनी के खिलाफ था. एक तरह देखा जाए तो यह संधि शांति की संधि नहीं बल्कि 20 वर्षों के लिए युद्ध विराम की संधि थी. इस संधि में जर्मनी के खिलाफ प्रतिरोध की भावना से कठोरता पूर्वक व्यवहार किया गया ताकि उसे स्थायी रूप से शक्तिहीन बनाया जा सके. जर्मनी पर युद्ध हर्जाना का इतना बोझ लादा गया कि उसे चुकाना जर्मनी के लिए असंभव था. जर्मनी को इस संधि पर बलपूर्वक हस्ताक्षर कराया गया था. जर्मनी इस आपमान को सहन नहीं कर पा रहा था. इसी कारण जर्मनी के अंदर प्रतिशोध लेने की भावना बढ़ती जा रही थी और उनका बदला लेने के लिए अंदर ही अंदर युद्ध की तैयारियां करने लगा था.

2. दलबंदी

प्रथम विश्व यद्ध के दौरान विश्व दो तमाम देश दो खेमे में बट गया था. उसी प्रकार द्वितीय विश्वयुद्ध में भी यूरोप के लगभग सभी देश दो खेमे में बैठ गए थे. इन खेमों में जहां एक ओर जर्मनी, इटली और जापान थे, दूसरी ओर फ्रांस, पोलैंड, चेकोस्लोवाकिया, युगोस्लाविया तथा रुमानिया था. जर्मनी, जापान तथा इटली के खेमे को दूरी राष्ट्र कहा जाता था. फ्रांस, पोलैंड, चेकोस्लोवाकिया युगोस्लाविया तथा रुमानिया के खेमे को मित्र राष्ट्र कहा जाता था. युद्ध प्रारंभ होने के बाद इंग्लैंड मित्र राष्ट्रों में तथा रूस धुरी राष्ट्र में शामिल हो गया. युद्ध के दौरान जर्मनी के द्वारा रूस पर आक्रमण करने के कारण रूस मित्र राष्ट्र में मिल गया. दूसरी ओर जापान के द्वारा अमेरिका के सैन्य बेस पर्ल हार्बर पर हमला करने के कारण अमेरिका भी इस विश्वयुद्ध में कूद पड़ा और वह मित्र राष्ट्रों की ओर से युद्ध करने करना शुरू कर दिया. इस प्रकार पोलैंड और जर्मनी का झगड़ा विश्वयुद्ध में बदल गया.

द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण

3. सैन्यवाद

प्रथम विश्वयुद्ध के बाद 1919 ई. में वर्साय की संधि हुई. इस संधि के द्वारा जर्मनी को निर्बल बनाने के उद्देश्य से उसका निशस्त्रीकरण कर दिया गया था. लेकिन फिर भी फ्रांस का जर्मनी के प्रति भय नहीं खत्म हुआ. अत: वह भी अंदर ही अंदर जर्मनी से संभावित हमले का मुकाबला करने के लिए सैन्य तैयारियां करने में लगा रहा. 1933 ई. में जब जर्मनी में हिटलर का शासन आरंभ हुआ तो उसने वर्साय की संधि को मानने से इंकर कर दिया और अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाना आरंभ कर दिया. उसने देश में सैनिक सेवा अनिवार्य की तथा हथियारों के उत्पादन को बढ़ाया. हिटलर के द्वारा सैनिक शक्ति को बढ़ाते देखकर इंग्लैंड के भी कान खड़े हो गए. अत: वह भी अपनी सैन्य शक्ति में वृद्धि करने लगा. यह देखकर  जापान, इटली तथा रूस ने भी अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाना शुरू कर दिया. इस प्रकार सभी देशों के द्वारा सैनिक तैयारियां करने के कारण युद्ध की संभावना और ही बढ़ गई.

4. राष्ट्र संघ की निर्बलता 

प्रथम विश्वयुद्ध बाद लोगों ने भविष्य में ऐसी समस्याओं को शांतिपूर्वक ढंग से सुलझाने के उद्देश्य से एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थापना की गई. इस संस्था का नाम राष्ट्र संघ रखा गया, लेकिन राष्ट्र संघ अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया. इस कारण बहुत से राष्ट्र राष्ट्र संघ से अलग हो गए और उन्होंने राष्ट्र संघ के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. ऐसी हालत में राष्ट्र संघ उन देशों के विरुद्ध कार्यवाही न कर पाया. इस कारण उसकी निर्भलता और स्पष्ट हो गई. इस वजह से विश्व के तमाम देशों का राष्ट्र संघ के प्रति विश्वास खत्म हो गया.

द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण

5. साम्राज्यवाद

प्रथम विश्वयुद्ध के प्रमुख कारणों से एक साम्राज्यवाद भी था. इस युद्ध के बाद भी साम्राज्यवाद की भावनाएं खत्म नहीं हुई थी. जर्मनी इटली वर्साय की संधि का विरोध किया तथा वह उपनिवेश स्थापित करने के प्रयास करने शुरू कर दिया. इधर जापान भी अपनी साम्राज्यवादी नीतियों पर काम कर रहा था. वह लगातार चीन पर अपनी साम्राज्यवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहा था. इस प्रकार विश्व के तमाम देशों के साम्राज्यवादी नीति एक दूसरे के हितों से टकराना शुरू हो गई. ऐसे में युद्ध की संभावना बढ़ गई.

6. तानाशाही शासकों का उदय

द्वितीय विश्वयुद्ध के पहले यूरोप में अनेक देशों में तानाशाही शासन का स्थापित हुआ था. इसी प्रकार प्रथम विश्व युद्ध के बाद में जर्मनी में हिटलर एक तानाशाह शासक के रूप में उदय हुआ. उसने वर्साय की संधि को अस्वीकार कर दिया. वह जर्मनी के खोए हुए सम्मान को फिर से प्राप्त करना था. अत: इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसने अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाना शुरू कर दिया और उसने ऑस्ट्रिया तथा चेकोस्लोवाकिया पर हमला करके उस पर अपना अधिकार कर लिया.

द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण

इसी प्रकार इटली में भी मुसोलिनी नामक तानाशाह शासक का उदय हुआ. उसने इटली में फासीवाद का की स्थापना की. उसका विचार था कि उसने प्रथम विश्वयुद्ध मित्र राष्ट्रों का सहयोग किया लेकिन उसे उचित इनाम नहीं मिला. अतः हुआ भी मित्र राष्ट्र और वर्साय की संधि के खिलाफ हो गया था. इसी प्रकार स्पेन में भी तानाशाह शासन की भावना बढ़ती चली गई और स्पेन के जनरल फ्रेंको नामक व्यक्ति ने इटली और जर्मनी की सहायता से गणतंत्र शासन के विरुद्ध विद्रोह किया. उन्हें इस विद्रोह में सफलता मिली. इस प्रकार यूरोप के विभिन्न देशों में तानाशाही शासकों का उदय हुआ. इन शासकों ने अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी-अपनी  सैन्य शक्तियों का विस्तार करना आरंभ कर दिया. इस प्रकार यूरोप के देशों की आपसी हितें एक-दूसरे से टकराने लगी थी, जिससे युद्ध की संभावना और बढ़ गई.

7. विचारधाराओं का टकराव

द्वितीय विश्वयुद्ध पहले यूरोपीय देशों में दो प्रकार की विचारधाराएं प्रचलित थी – जनतन्त्रात्मक और एकतंत्रात्मक. इंग्लैंड, फ्रांस और अमेरिका जनतन्त्रात्मक विचारधारा वाले देश थे जबकि इटली, जर्मनी और जापान एकतंत्रात्मक विचारधारा के समर्थक थे. अत: धीरे-धीरे इन विभिन्न विचारधाराओं वाले देशों के बीच विचारधाराओं का टकराव होना शुरू हो गया. इटली के तानाशाह मुसोलिनी ने कहा था कि दोनों विचारधाराओं के संघर्ष में समझौता होना असंभव है, अत: इस संघर्ष कारण या तो हम रहेंगे अथवा वह रहेंगे. इस से यह स्पष्ट हो गया कि इन दो अलग विचारधाराओं के टकराव होने के कारण युद्ध होना तय था. 

द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण

8. राष्ट्रीय समाजवाद

जर्मनी के लोगों के मन में यह भावना जागृत हो गया था कि वे सभी मनुष्यों में श्रेष्ठ हैं. अतः शासन करने का अधिकार केवल उन्हीं को है. इस प्रकार समाजवाद की भावना अत्यंत हानिकारक साबित हुई. प्रथम विश्वयुद्ध के पश्चात जर्मनी को विभिन्न भागों में विभक्त कर दिया गया था और इन अलग-अलग भागों में अलग-अलग राष्ट्र शासन कर रहे थे. ऑस्ट्रिया, चेकोस्लोवाकिया तथा पोलैंड के हिस्सों में रहने वाले जर्मनों के कारण अत्यंत गंभीर समस्या उत्पन्न होने शुरू हो गए. हिटलर विदेशों में रहने वाले जर्मनों को जर्मनी में  मिलाना चाहता था. जर्मनी ने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शक्ति का सहारा लिया. इस समय फ्रांस और इंग्लैंड ने तुष्टीकरण की नीति अपनाई और उन्होंने जर्मनी के इस कार्रवाई पर हस्तक्षेप नहीं किया जिसके कारण हिटलर की महत्वकांक्षाएं बढ़ती चली गई और आगे चलकर यह विश्व युद्ध में बदल गया. यदि इसी समय जर्मनी को ऑस्ट्रिया पर अधिकार करने से रोका होता तो संभवत द्वितीय विश्वयुद्ध न होता. 

9. तुष्टिकरण की नीति

मित्र राष्ट्रों के द्वारा तानाशाही शासकों के प्रति तुष्टीकरण की नीति के परिणामस्वरूप तानाशाही शासक अत्यधिक शक्तिशाली होते चले गए. मित्र राष्ट्र द्वारा तुष्टीकरण की नीति का पालन करने के कारण मित्र राष्ट्रों में परस्पर झगड़ा होना शुरू हो गया. इंग्लैंड और अमेरिका, जर्मनी के प्रति उदारता की भावना से व्यवहार करना चाहते थे, क्योंकि उनका विचार था कि इस प्रकार व्यवहार करने से जर्मनी भविष्य में युद्ध नहीं करने करेगा. इसके अलावा इंग्लैंड, रूस के बढ़ती साम्यवाद से चिंतित था. इस स्थिति में रूस को रोकने के लिए जर्मनी का उत्थान आवश्यक था. अत: उसने भी चुप्पी साध ली. इसके अलावा इंग्लैंड, यूरोप के झगड़ों में फिर से पड़ना नहीं चाहता था. फ्रांस, जर्मनी के प्रति कठोर नीति का पालन करना चाहता था. इस प्रकार मित्र राष्ट्रों में पारस्परिक मतभेद होने के कारण तानाशाह ने इसका फायदा उठाया और हिटलर ने ऑस्टिया को अपने अधिकार में ले लिया इसके बाद चेकोस्लोवाकिया में भी अपना कब्जा जमाया. इधर इटली ने भी अभिसीनिया पर  अधिकार कर लिया. फिर भी इंग्लैंड ने उन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की. जिसके कारण तानाशाह हिटलर की हौसला और महत्वाकांक्षा दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई जो कि भविष्य में युद्ध की संभावना को और बढ़ा दिया.

द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण

10. अनुक्रमण संधि

रूस की साम्यवादी नीति के कारण इंग्लैंड और रूस के संबंधों में तनाव उत्पन्न हो गया था. मित्र राष्ट्र रूस पर विश्वास नहीं करते थे. इसी कारण रूस को म्यूनिख सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था. रूस पश्चिम में जर्मनी एवं पूर्व में जापान से गिरा था आता वह मित्र राष्ट्रों से मित्रता करना चाहता था इंग्लैंड एवं पांचवी जर्मनी के विरुद्ध रूप से संधि करना चाहते थे किंतु रूस की कुछ शर्तों को इंग्लैंड स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था. अत: रूस जो पहले ही मित्र राष्ट्रों से प्रसन्न नहीं था हुआ नाराज हो गया तथा उसने 1939 ई. में जर्मनी के साथ अन आक्रमण संधि कर ली इस संधि से जर्मनी को अत्याधिक लाभ हुआ क्योंकि इससे उसकी पूर्वी सीमाएं सुरक्षित हो गए.

इस प्रकार चारों ओर से अपनी स्थिति को सुदृढ़ करके जर्मनी ने 1 सितंबर 1939 ई. को पोलैंड पर आक्रमण कर दिया पोलैंड की सहायता करने के लिए इंग्लैंड और फ्रांस ने जर्मनी की ओर से तथा जर्मनी की ओर से रूस ने हस्तक्षेप किया. इसके परिणामस्वरूप द्वितीय विश्वयुद्ध आरंभ हो गया.

इन्हें भी पढ़ें:

Note:- इतिहास से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल रहे हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें. आपके प्रश्नों के उत्तर यथासंभव उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

अगर आपको हमारे वेबसाइट से कोई फायदा पहुँच रहा हो तो कृपया कमेंट और अपने दोस्तों को शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम और अधिक आपके लिए काम कर सकें.  

धन्यवाद.

2 thoughts on “द्वितीय विश्वयुद्ध के कारणों का वर्णन करें”

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
FbMessenger