शिमोन्स्की की संधि के क्या प्रावधान है?

शिमोन्स्की की संधि

प्रथम चीन – जापान युद्ध (1994-95 ई.) में चीन की करारी हार हुई. युद्ध रोकने के लिए 17 अप्रैल 1895 ई. को दोनों देशों के बीच संधि हुई. इस संधि को शिमोन्स्की की संधि कहा जाता है. 

शिमोन्स्की की संधि के प्रावधान

शिमोन्स्की की संधि के प्रावधान 

१. कोरिया को एक स्वतंत्र देश मान लिया गया. साथ ही चीन ने इस बात को स्वीकार कर कर लिया की कोरिया को अपना करद भाई मानने का उसका दावा निरर्थक है. 

२. फारमोसा, पेस्काडोर्स और लियाओतुंग प्रायद्वीप जापान को मिल गया. 

३. युद्ध क्षतिपूर्ति के रूप में चीन ने जापान को 20 करोड़ ताएल देना स्वीकार किया। चीन इसे आठ किस्तों में देगा  और जब तक ये राशि उसे नहीं मिल जाती तब तक चीन का बेहाई बेई बंदरगाह पर जापान का अधिकार रहेगा. 

4. चीन के चार बंदरगाहों को जापान के लिए खोल दिया गया. ताकि जापान इन बंदरगाहों से अपना व्यापार  कर सके. 

शिमोन्स्की की संधि के प्रावधान

इन्हें भी पढ़ें:

Note:- इतिहास से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल रहे हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें. आपके प्रश्नों के उत्तर यथासंभव उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

अगर आपको हमारे वेबसाइट से कोई फायदा पहुँच रहा हो तो कृपया कमेंट और अपने दोस्तों को शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम और अधिक आपके लिए काम कर सकें.  

धन्यवाद.

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
FbMessenger