सूफीवाद

सूफीवाद के सिद्धांत
1. सूफीवाद के सिद्धांत के अनुसार परमात्मा एक है. उनका मानना है कि परमात्मा अद्वितीय है, अगोचर है, अपरिमित है और नानात्व से परे है, वही परम सत्य है. वह परम कल्याण है और परम सुंदर है. वह वास्तविक है और एकमात्र सत्ता परमात्मा है.
2. सूफियों के अनुसार आत्मा ईश्वर का अंग है. वह सत्य प्रकाश का अभिन्न अंग है, परंतु मनुष्य के शरीर में उसका अस्तित्व खो जाता है. आत्मा में पांच बाह्य और पांच आंतरिक तत्व है, जिनका संबंध शाश्वत ज्योति से है. इस शरीर के पूर्व में जो आत्मा की सत्ता थी, वह शरीर में कैद है. इसलिए सूफी साधक मृत्यु का स्वागत करते हैं. सूफी साधकों की दृष्टि में आत्मा के दो गुण प्रधान होते हैं- नफ्स तथा रूह. नफ्स सभी अवगुणों, गर्त, अज्ञानता, क्रोध, काम, मद का स्रोत है. रूह, ईश्वर का निवास स्थान है. इन दोनों में सदैव संघर्ष होता है.
3. सूफी साधकों के अनुसार जब परमात्मा ने हकीकतुल मुहम्मदिया पर दृष्टि की तब जगत, सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि तथा तारे गण के रूप में उत्पन्न हुई. नरुल मोहम्मदिया पर दृष्टि डालने से अग्नि, हवा, जल और पृथ्वी का निर्माण हुआ.
4. सूफी साधकों के अनुसार मनुष्य परमात्मा के सभी गुणों को अभिव्यक्ति करता है. इस प्रकार मनुष्य उन सभी गुणों को जो ब्रह्मांड में अभिव्यक्त हो रहे हैं, अपने में ग्रहण करता है. पूर्ण मानव वही है जो परमात्मा के साथ एकत्व की पूर्ण अनुभूति प्राप्त कर चुका है. आदम से लेकर मोहम्मद तक के सभी पैगंबर, औलिया तथा संत पूर्ण मानव कोटि में हैं.
5. सूफी साधकों ने पूर्ण मानव को अपना गुरु माना. उनके अनुसार बिना आध्यात्मिक गुरु के कभी कुछ प्राप्त नहीं कर सकते. डॉ. ताराचंद के अनुसार आध्यात्मिक गुरु पीर अथवा शेख पर ही सारा सूफी सिद्धांत आधारित है. पैगंबर मोहम्मद ने अल्लाह के समक्ष आत्मसमर्पण करने की शिक्षा दी लेकिन सूफीवाद ने मुर्शीद अथवा अध्यात्मिक गुरु के समक्ष आत्मसमर्पण पर विशेष बल दिया.
6. इनके अनुसार प्रेम परमात्मा को प्राप्त करने का सर्वश्रेष्ठ साधन है. सूफियों ने भी इसी से परमात्मा को प्राप्त करने की आशा की.
——————————–
इन्हें भी पढ़ें:-
- महमूद गजनवी के भारतीय अभियान पर प्रकाश डालिये
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख विशेषताओं का वर्णन करें
- भक्ति आंदोलन के उत्पति के क्या कारण थे?
——————————–
Note:- इतिहास से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल रहे हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें. आपके प्रश्नों के उत्तर यथासंभव उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.
अगर आपको हमारे वेबसाइट से कोई फायदा पहुँच रहा हो तो कृपया कमेंट और अपने दोस्तों को शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम और अधिक आपके लिए काम कर सकें.
धन्यवाद.